Mangal dosh bhat puja

मंगल दोष क्याँ है ? Mangal Dosh

ज्योतिष के अनुसार कुण्डली में १२ भाव ( घर ) होते है जिसमें से प्रथम , चतुर्थ , सप्तम , अष्टम एवं द्वादश भाव में मंगल की उपस्थिति होती है तो मंगल दोष का निर्माण होता है अर्थात् किसी पुरुष या स्त्री की जन्म पत्रिका में 1,4,7,8,12 भाव में अगर मंगल बैठता है तो वह जातक मांगलिक कहलाता है ! यदि आपको विवाह में विलंब होता है या विवाह नहीं हो पा रहा है या वैवाहिक जीवन सुखी नहीं है तो आपकी पत्रिका में मंगल दोष हो सकता है ।

कैसे बनता है जन्मकुंडली में मंगल दोष ?

आपकी जन्म पत्रिका में प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम और द्वादश भाव में मंगल बैठता है तो पत्रिका में मंगल दोष का निर्माण होता है

मंगल दोष के लक्षण ( कैसे पता करे हम मंगल दोष से पीड़ित है या नहीं )

  1. विवाह में देरी जो व्यक्ति मांगलिक होता है उसके विवाह में देरी होती है ।
  2. मंगल दोष के कारण विवाह में देरी के साथ संबंध टूटना विवाह तय होकर छूट जाना ।
  3. विवाह के बाद जीवनसाथी के साथ नहीं बनना या मतभेद या लड़ाई झगड़ा ज्यादा होना ।
  4. एसा जातक अहंकारी और अत्यधिक चिड़चिड़ा, क्रोधी स्वभाव का होता है ।
  5. किसी भी प्रकार के वैवाहिक सुख का भोग नहीं कर पाता है
  6. कर्ज से परेशान रहता है ।
  7. मांगलिक जातक के २ विवाह होने की भी संभावनायें रहती है
  8. किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका रहती है ।
  9. व्यापार नौकरी और परिवार सुख में भी कमी करता है ।

मंगल दोष को दूर करने के उपाय

मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप निम्नलिखित उपायो को अपना सकते है :-

  • मंगलवार का व्रत करे
  • ⁠ॐ भौमाय नमः इस मंत्र का जाप करे
  • ⁠हनुमान चालीसा का पाठ करे
  • ⁠उज्जैन में मंगल नाथ मंदिर या अंगारेश्वर मंदिर पर मंगल भात पूजन करे
  • ⁠भगवान शिव की आराधना करे

जातक की कुंडली मे मंगल दोष हो तो, उसे घर बनवाते समय लाल पत्थर का उपयोग करना चाहिए।
बंदरो को गुड और चना खिलाने से मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है।
दो मुट्ठी मसूर लाल कपड़े मे बाँधकर भिखारी को दान देना चाहिए।
जहाँ आप सोते है, उस कमरे मे लाल कपड़े मे सौफ बांधकर रखना चाहिए।

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें

Pandit Ankit Sharma
91-7400718727

अपनी पूजा बुक करें

चंद्र ग्रहण दोष

चंद्र ग्रहण दोष: कारण, प्रभाव और समाधान चंद्र ग्रहण दोष ज्योतिषशास्त्र में एक महत्वपूर्ण और…

Read More
Scroll to Top