Guru Chandal Dosh: गुरू चांडाल दोष क्या है?

guru chandal dosh

जिस किसी जातक की कुंडली मे गुरु चांडाल दोष होता है उसका चरित्र अशक्त हो जाता है।
इस दोष के कारण जातक सदैव बीमारियो से घिरा रहता है।
पाचन तंत्र, कैंसर या अन्य किसी गंभीर बीमारी होने का डर रहता है।
अकीर्ति या निंदा का सामना करना पड़ता है।
व्यक्ति के धर्मभ्रष्ट होने का खतरा बढ जाता है।
किसी महिला की जन्मकुंडली मे यह दोष हो तो उसे वैवाहिक जीवन मे बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
इस दोष के कारण व्यक्ति के अच्छे गुण कम हो जाते है, और नकारात्मक या बुरे गुण बढ़ जाते है।
अनैतिक या अवैध कार्यो मे व्यक्ति की रुचि बढने लगती है।

गुरु चांडाल दोष प्रभाव कब कम हो जाता है?

जब राहू गुरु के साथ कोई दूसरा ग्रह भी साथ रहे तो इस दोष का प्रभाव कम हो जाता है, परमात्मा की असीम कृपा हो, बृहस्पति उच्च राशि मे हो तो निम्न दशाओ मे गुरु चांडाल दोष का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर नहीं पड़ता है।

मुफ्त परामर्श प्राप्त करें

91-7400718727

अपनी पूजा बुक करें

चंद्र ग्रहण दोष

चंद्र ग्रहण दोष: कारण, प्रभाव और समाधान चंद्र ग्रहण दोष ज्योतिषशास्त्र में एक महत्वपूर्ण और…

Read More
Scroll to Top