मंगल दोष के लक्षण ( कैसे पता करे हम मंगल दोष से पीड़ित है या नहीं ) और मंगल दोष को दूर करने के उपाय
ज्योतिष के अनुसार कुण्डली में १२ भाव ( घर ) होते है जिसमें से प्रथम , चतुर्थ , सप्तम , अष्टम एवं द्वादश भाव में मंगल की उपस्थिति होती है तो मंगल दोष का निर्माण होता है अर्थात् किसी पुरुष या स्त्री की जन्म पत्रिका में 1,4,7,8,12 भाव में अगर मंगल बैठता है तो वह जातक मांगलिक कहलाता है !
मंगल दोष के लक्षण ( कैसे पता करे हम मंगल दोष से पीड़ित है या नहीं )
- विवाह में देरी जो व्यक्ति मांगलिक होता है उसके विवाह में देरी होती है ।
- मंगल दोष के कारण विवाह में देरी के साथ संबंध टूटना विवाह तय होकर छूट जाना ।
- विवाह के बाद जीवनसाथी के साथ नहीं बनना या झगड़ा ज्यादा होना ।
- एसा जातक अहंकारी और अत्यधिक क्रोधी स्वभाव का होता है ।
- किसी भी प्रकार के वैवाहिक सुख का भोग नहीं कर पाता है
- कर्ज से परेशान रहता है ।
- मांगलिक जातक के २ विवाह होने की भी संभावनायें रहती है
- किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका रहती है ।
- व्यापार नौकरी और परिवार सुख में भी कमी करता है ।
मंगल दोष को दूर करने के उपाय
मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए आप निम्नलिखित उपायो को अपना सकते है :-
जातक की कुंडली मे मंगल दोष हो तो, उसे घर बनवाते समय लाल पत्थर का उपयोग करना चाहिए।
बंदरो को गुड और चना खिलाने से मंगल दोष के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है।
दो मुट्ठी मसूर लाल कपड़े मे बाँधकर भिखारी को दान देना चाहिए।
जहाँ आप सोते है, उस कमरे मे लाल कपड़े मे सौफ बांधकर रखना चाहिए।
अपनी पूजा बुक करें
चंद्र ग्रहण दोष
चंद्र ग्रहण दोष: कारण, प्रभाव और समाधान चंद्र ग्रहण दोष ज्योतिषशास्त्र में एक महत्वपूर्ण और…
मंगल पूजन क्या है और उज्जैन में ही क्यों होता है?
पुराणों के अनुसार, उज्जैन नगर को मंगल ग्रह की जननी माना जाता है। वे लोग…
कुंडली मिलान: जीवनसाथी चुनने का पहला कदम – हमसे जुड़ें आपके सुखद भविष्य के लिए
विवाह सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं है, यह दो परिवारों, विचारधाराओं और संस्कृतियों का…
गुण मिलान: सही जीवनसाथी चुनने के लिए हमारा विशेषज्ञ समाधान
जीवन में सही जीवनसाथी का चयन करना हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है। विवाह…
जानें सूर्य ग्रह का कुंडली में प्रभाव
सूर्य ग्रह कुंडली में आत्मा, पिता, मान-सम्मान, स्वास्थ्य और नेतृत्व क्षमता का कारक ग्रह माना…
ज्योतिष के माध्यम से अपने जीवन की दिशा को समझें
क्या आप अपने जीवन के सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं? क्या आपको अपने करियर,…