kaal sarp dosh puja

Kaal Sarp Dosh : कुंडली में कब बनता है ? काल सर्प दोष क्या है ? कालसर्प दोष के प्रभाव क्या है ?

जब किसी की जन्मकुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के मध्य आ जाते है अर्थात् कुंडली का एक हिस्सा ख़ाली हो जाता है एसी परिस्थिति में कुंडली में कालसर्प दोष का निर्माण होता है ।
यदि आप काला नीला कपड़ा अधिक पहनते है या आप नशा करते है या आप मांसाहार का सेवन करते है या फिर आपके कार्य होते होते रुक जाते है तो हो सकता है आपकी पत्रिका में कालसर्प दोष ।

ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष को बहुत ही अशुभ माना गया है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होता है तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुंडली में काल सर्प दोष होने से व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित होता है। इसलिए कालसर्प दोष की पूजा पूरे विधि विधान के साथ होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कालसर्प दोष क्या है, कालसर्प दोष की पूजा विधि और फायदे

कालसर्प दोष के लक्षण क्या है ?

  • यदि आप काला नीला कपड़ा पहन ना अधिक पसंद करते है।
  • ⁠यदि आपके शिक्षा क्षेत्र या वैवाहिक क्षेत्र में समस्या आती है ।
  • ⁠यदि आपके कार्य होते होते रुक जाते है।
  • ⁠यदि मानसिक तनाव से परेशान रहते है।
  • ⁠यदि आपको सर्प से भय लगता है या स्वप्न में सर्प दिखते है।
  • ⁠यदि आपको कोई स्वास्थ संबंधी समस्या लगातार रहती है।

1) जिस व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष होते हैं इस व्यक्ति को अक्सर सपने में मृत लोग दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो यह भी दिखाई देता है कि कोई उनका गला दबा रहा हो।

2) जिस व्यक्ति के जीवन में काल सर्प दोष होता है उसे जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है और जब उसको जरुरत होती है तब उसे अकेलापन महसूस होता है।

3) कालसर्प से पीड़ित व्यक्ति के कारोबार पर काफी नकारात्मक असर पड़ता है। इसे व्यापार में बार बार हानी का सामना करना पड़ता है।

4) इसके अलावा नींद में शरीर पर सांप को रेंगते देखना, सांप को खुद को डसते देखना।

5) बात-बात पर जीवनसाथी से वाद विवाद होना। यदि रात में बार बार आपकी नींद खुलती है तो यह भी काल सर्प दोष का ही लक्षण है।

6) इसके अलावा काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को सपने में बार-बार लड़ाई झगड़ा दिखाई देता है।

7) काल सर्प दोष के कारण व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होता है। साथ ही सिर दर्द, त्वचारोग आदि भी कालसर्प दोष के लक्षण है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु के बीच जब सभी ग्रह आ जाते हैं तब काल सर्प दोष नामक योग का निर्माण होता है।कालसर्प दोष के कारण व्यक्ति को जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है ऐसे में जल्द से जल्द इसका निवारण होना बेहद जरूरी है।

आइए जानते हैं काल सर्प दोष के उपाय क्या है ?

1) काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को घर या मंदिर में जाकर रोजाना शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए।

2) कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को मांसाहार से बचना चाहिए।

3) इसके अलावा उस व्यक्ति को काला नीला कपड़ा नहीं पहन ना चाहिए।

4) कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को महामत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए।

5) इसके अलावा हनुमान चालीसा का रोजाना 11 बार पाठ करना चाहिए।

6) कालसर्प से पीड़ित व्यक्ति को अपने घर में मोरपंख रखने चाहिए।

कालसर्प दोष एवं इसके विधिवत पूजन विधान को लेकर आपके मन में आने वाले कुछ प्रश्न उत्तर सहित —

  • कालसर्प दोष का पूजन कहाँ होता है ?
  • कालसर्प दोष का पूजन उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर होता है ।
  • कालसर्प दोष में सामान्यतः कितना समय लगता है ?
  • कालसर्प दोष में ३ घंटे का समय लगता है ।
  • कालसर्प दोष की पूजा में कितना खर्च आता है ?
  • कालसर्प दोष की पूजा में 2500 से लेकर 3100 तक का खर्च आता है ।
  • कालसर्प दोष पूजन के लिए हमे क्या लाना होता है ?
  • इस पूजा के लिए आपको एक जोड़ वस्त्र अर्थात् कपड़े लाने होते है । जो पूजा के बाद स्नान करके यही क्षिप्रा नदी के घाट पर छोड़ने होते है ।

यदि आप भी कालसर्प दोष से पीड़ित है और आपको भी कालसर्प दोष से हमेशा के लिए छुटकारा चाहिए ।
तो हमसे संपर्क करे !


मुफ्त परामर्श प्राप्त करें

91-7400718727

अपनी पूजा बुक करें

चंद्र ग्रहण दोष

चंद्र ग्रहण दोष: कारण, प्रभाव और समाधान चंद्र ग्रहण दोष ज्योतिषशास्त्र में एक महत्वपूर्ण और…

Read More
Scroll to Top